Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 14, 2023 | 4:29 PM
425
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। नगर कसया स्थित वृद्धा आश्रम में आज शुक्रवार 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती आश्रम प्रबंधक रज्जु राजा के नेतृत्व में वृद्ध जनों संग धूम धाम से मनाई गयी l
इस दौरान प्रबंधक श्रीमती रज्जु ने कहा कि आज हमारे भारत देश के संविधान निर्माता, समाज सुधारक भारत रत्न महामानव डॉ. अम्बेडकर की जयंती है, हम उनके आदर्शो, विचारों योगदान को नमन करते है l समस्त कर्मचारियों द्वारा डॉ. अम्बेडकर के जीवन, विचारों व उनके योगदानो पर अपने अपने विचार रखा गया l इस अवसर पर वृद्ध जनों ने भी बारी -बारी डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया l इस मौके पर रागिनी सिंह, मनोज पाण्डेय, रमावती, सुजीत कुमार दास एवं बड़ेलाल सहित आश्रम के समस्त कर्मी व बृद्धजन मौजूद रहे l
Topics: कसया