Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 14, 2023 | 4:24 PM
526
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया, कुशीनगर। शुक्रवार को कसया तहसील के प्राथमिक विद्यालय भठही बाबू पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान ने हर्षोल्लास एवं धूम धाम से भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाते हुये स्मृति समारोह का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व से बच्चों व उपस्थित लोगों को अवगत कराया एवं शिक्षण सामग्री भेंट किया। शिक्षण सामग्री प्राप्त कर बच्चों ने पढ़ने और आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 गौरव तिवारी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों और आदर्शों की बात की। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रगति का आधार शिक्षा है। शिक्षा के द्वारा ही कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकता है। सामाजिक समरसता के लिए शिक्षा सबसे जरूरी हथियार है। बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम को बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 निगम मौर्य व एसबीएम पीजी कॉलेज फाजिलनगर के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ0 शत्रुघ्न सिंह ने भी संबोधित किया। ग्राम प्रधान सुभाष कान्दू ने सभी को अम्बेडकर जयंती की बधाई देते हुए आयोजन हेतु नयी दिशा को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन करते नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि डॉ0 अम्बेडकर विराट व्यक्तित्व के स्वामी थे। उन्होंने अपने जीवन में जो भी उपलब्धियां प्राप्त कीं वो सब शिक्षा के बल पर सम्भव हुआ। इसलिए उनके जन्मदिन पर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट कर पढ़ने और आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ एवं अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और पुष्पार्चन से हुआ। इस दौरान केक भी कटा। अतिथियों का स्वागत जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण राव व आभार ग्रामवासी संतोष गौतम ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धनंजय गुप्ता, कृष्णमोहन, राजू कुमार, बृज नारायण प्रसाद गौड़, रविन्द्र कुमार टैगोर, मनोज गौतम, मुकेश गौतम, कमल गुप्ता, त्रिलोकी गुप्ता, संझारी देवी, सुभद्रा देवी, डॉ0 अभिषेक गुप्ता, करन गौतम, शिवम गौतम, यश राव गौतम, सत्यम गौतम, राज गौतम, दीपांशु गौतम, हिमांशु गौतम, शैलेन्द्र गौतम, रविन्द्र गौतम, राहुल निगम, अजंता गौरव, रामबदन प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे।
Topics: कसया