Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 11, 2023 | 3:32 PM
730
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। नगर पालिका परिषद कुशीनगर चुनाव हेतु स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को कसया स्थिति एक निजी होटल में बैठक सम्पन्न हुआl
बैठक को सम्बोधित करतें हुए चुनाव प्रभारी मार्कंडेय शाही ने कहा कि यह चुनाव हम सभी के लिए और पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसके लिए जिताऊ उम्मीदवार की जरूरत हैl इसके लिए टीम के सभी सदस्यों ने विचार- विमर्श किया है कि किसको पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाय? सभी मण्डल अध्यक्ष और कमेटी के सदस्यों से सुझाव मांगे गए. इस बैठक में कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, नगर मण्डल कुशीनगर के प्रभारी जय प्रकाश शाही, अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, चुनाव संयोजक अमर चंद जयसवाल, चुनाव सह संयोजक उमेश सिंह आदि ने अध्यक्ष पद व वार्ड सदस्यों के प्रत्याशी पर अपना अपना विचार रखा और सुझाव दियाl
Topics: कसया