Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 11, 2023 | 8:12 PM
450
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 01अप्रैल से 2023से 15अप्रैल 2023 तक चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के अन्तर्गत निर्गत निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कसया डा0 आशुतोष तिवारी, यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा एवं नगर पालिका कसया की संय़ुक्त टीम द्वारा गाँधी चौक से शहीद चौक तक सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले पटरी दुकानदारों/वेन्डर्स एवं निर्धारित पार्किंग स्थल से अतिरिक्त पार्किंग किए हुए आटो चालको को हटाया गया।
इस दौरान नो पार्किंग में खड़े 22 वाहनों का ई-चालान करते हुए 16500 रूपये शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।
Topics: कसया