Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 17, 2023 | 4:41 PM
283
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा / ठुमरी / गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को “बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है, जिसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रू० 05.00 लाख (पांच लाख मात्र) की धनराशि एवं अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाता है।
उन्होंने बताया है कि “बेगम अख्तर पुरस्कार” हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप पर 15 नवंबर 2023 तक किया जा सकता है। पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट http://upculture.up.nic.in पर देखा जा सकता है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर 15 नवंबर को सायं 05:00 बजे तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन, नवम् तल, लखनऊ-226001 के कार्यालय में जमा किये जा सकते है । जिलाधिकारी ने बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए विचार किये जाने वाले कलाकार के लिए अर्हताओ के विवरण में बताया है कि आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होना चाहिये।कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये।
कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए । यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए ।
Topics: पड़रौना