Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 11, 2023 | 3:29 PM
514
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। सॉफ्टवेयर डेवलपर कम्पनी नियो क्लाउड सॉल्यूशन्स के सहयोग से मंगलवार को नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा तहसील क्षेत्र कसया व हाटा विकास खंड स्थित ग्राम सभा भठही बाबू के जूनियर हाईस्कूल भठही राजा पर अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत अभियान के अंतर्गत कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर, कटर, जियोमैट्री बॉक्स इत्यादि शिक्षण सामग्री भेंट किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक प्रतिनिधि कुशीनगर रुद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से बड़ी से बड़ी समस्याओं का हल सम्भव है। ऐसे में बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करा उन्हें पढ़ने हेतु प्रेरित करने का नियो और नयी दिशा का प्रयास सराहनीय है ।
नियो क्लाउड सॉल्यूशन्स के सलाहकार सुरेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा समाज की बुनियाद है और हम एक बेहतर समाज के निर्माण हेतु संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि कम्पनी के लाभांश की एक निश्चित धनराशि समाज कल्याण में व्यय की जाती है, उसी क्रम में सीईओ रेनू सिंह के सुझाव पर यहां नयी दिशा के माध्यम से शिक्षण सामग्री वितरित हो रहा। श्री सिंह ने सभी बच्चों से मन लगाकर पढ़ने और शिक्षण सामग्री का समुचित उपयोग करने की बात कही।नयी दिशा अध्यक्ष प्रो0 सीमा त्रिपाठी ने बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने हेतु नियो परिवार को धन्यवाद दिया और आगे पूरे वर्ष बच्चों के संपर्क में बने रहते हुये शिक्षण सामग्री सम्बन्धी अन्य जरूरतों को पूरा करने की बात कही। डॉ0 रीना मालवीय ने बच्चों को नशा मुक्त रहने का सुझाव दिया।
अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक प्रवीण राव, आभार ग्राम प्रधान सुभाष कान्दू व कार्यक्रम का संचालन नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने किया।इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, वकील सिंह, डा0 सुनील सिंह, अमृतांशु सिंह, अनिकेत सिंह, राजन पांडेय, देवानंद धर दुबे, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, कौशल जायसवाल, विनीत शुक्ला, विनोद कुमार शर्मा, राजीव कुमार सिंह, अखिलेश वर्मा, अमित कुमार सिंह, तेज प्रताप सिंह, मुरली मनोहर इत्यादि उपस्थित रहे।
Topics: कसया