Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 12, 2023 | 7:46 PM
668
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज बुधवार को प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अनिल कुमार उपाध्याय मय टीम द्वारा फाजिलनगर सेन्ट जोसेफ स्कुल से 50 मीटर आगे चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीयी वाहन चोरो के गैंग का पर्दाफाश करते हुए 04 वाहन चोरों विशाल कुमार राम पुत्र रामजी राम निवासी दूबे बेलवा थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार, केदार कुमार राम पुत्र परमीन राम निवासी तिवारी छपरा थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार, टिन्कू माझी पुत्र हरेन्द्र माझी निवासी हडरवा थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार, शशिकान्त प्रसाद पुत्र किशोर प्रसाद निवासी सुमही बुजुर्ग थाना चौराखास जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर भिन्न भिन्न स्थानो से चोरी की कुल 07 मोटरसाइकिल व अभि0 विशाल कुमार राम के पास एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर की बरामदगी की गयी। बरामदसुदा वाहनों में से एक वाहन थाना तमकुहीराज से चोरी गयी थी तथा अन्य 06 वाहनों के संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 111/2023 धारा 41,411,420,473 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय, थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर,निरीक्षक उमेश कुमार सिंह,व0उ0नि0 सभाजीत सिंह,उ0नि0 राकेश कुमार यादव,का0 अभिलाश यादव,का0 सोहित यादव,का0 विनोद कुमार,का0 अर्जुन खरवार,का0 उमाशंकर यादव,का0 सुरजीत कुमार आदि शामिल रहें l
Topics: कसया