News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित,सैकड़ो लोगो ने कराया मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण

न्यूज अड्डा कसया

Reported By:
Published on: Oct 21, 2023 | 6:08 PM
281 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित,सैकड़ो लोगो ने कराया मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण
News Addaa WhatsApp Group Link
  • सीएमओ सुरेश पटारिया ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपहा में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व लोगों को मानसिक रोग के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई।स्वास्थ्य केंद्र सपहा परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया ने फीता काटकर किया।आयोजित शिविर में 200 से अधिक लोग आए,जांच करने के बाद दर्जनों मानसिक रोगियों को उन्हें निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई तथा 16 पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।इस दौरान शिविर में स्वास्थ्य अधीक्षक कसया डॉ मार्कण्डेय चतुर्वेदी,डॉ संजय सिंह, डॉ नेहा रानी, डॉ आरिफ अली,डॉ यूसुफ डॉ मुकेश यादव,संगिनी सरोज पाठक,आनंद पाल सिंह,अशोक कुमार,राकेश पाण्डेय मौजूद रहे।

आज की हॉट खबर- पेड़ पर फंदे से लटककर 55 वर्षीय व्यक्ति ने की...

क्या बोले सीएमओ कुशीनगर

सीएमओ कुशीनगर सुरेश पटारिया ने कहा कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हर घर में कोई ना कोई किसी ना किसी कारण तनाव में हैं। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ती हैं। समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग/ पागलपन का रूप ले लेती है। ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। मानसिक रोगों से बचने के लिए हमें जीवन-शैली में सुधार लाने और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है।जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों की सहायता से मानसिक बीमारियों को बढ़ने से रोका जा रहा हैं एवं आवश्यकता पड़ने पर उचित उपचार भी दिया जा रहा हैं। साथ ही सीएमओ ने आयुष्यमान कार्ड के बारे मे विस्तृत जानकारी लोगो को प्रदान किया,श्री पटारिया ने बताया कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की ओर से तैयार प्ले स्टोर से लाभार्थी द्वारा आयुष्मान योजना के एप को डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। एप डाउनलोड कर आधार नंबर देना होगा। इसके बाद संबंधित लाभार्थी से उसके बारे में जो जानकारी मांगी जाएगी, उसे एप पर चरणबद्ध तरीके से दर्ज करना होगा।अंत्योदय राशन कार्ड (लाल कार्ड) धारकों को आयुष्मान योजना का लाभ देने के बाद सरकार अब पात्र गृहस्थी (सफेद) राशन कार्ड धारकों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दे रही है,हालांकि पात्र गृहस्थी कार्ड में छह सदस्य वाले परिवार को ही योजना का लाभ मिल सकेगा।सरकार लगातार अधिक से अधिक लोगों को योजना के अंतर्गत लाभ देने के लिए प्रयासरत है।

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020