Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 13, 2023 | 6:15 PM
568
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्याम मोहन जायसवाल ने आमजन को अवगत कराया है कि दिनांक 13.05.2023 दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय, कुशीनगर एवं वाह्य न्यायालय कसया, कुशीनगर के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
उन्होंने जनपद के समस्त अधिवक्तागण एवं वादकारियों से अनुरोध किया है कि दिनांक 13.05.2023 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करावें। साथ ही ऐसे वाद जो अभी तक न्यायालय में दाखिल नही किये गये है, उनको भी प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित करावें ।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।
Topics: कसया