Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 13, 2023 | 8:07 PM
480
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। नगरपालिका परिषद कुशीनगर के धनहा उर्फ मल्लूडीह लगी आग में एक रिहाईसी फुस का घर जलकर खाक हो गयी। जिससे उसमें रखा सामान, ठेला आदि जल गया और एक गौ बंश की जलकर मौत हो गयी।
गुरुवार को दोपहर बाद मल्लूडीह में हाईवे ओवर ब्रिज से उत्तर की ओर लालाजी प्रसाद पुत्र श्रीराम के फुस के घर में अचानक आग लग गयी और पछुआ हवा के तेज झोंके के साथ आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया। मौके पर जुटे लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल अजय कनौजिया ने आग से हुई क्षति का जायजा लिया। घटना की जानकारी होने पर रालोद के पूर्वी उत्तर प्रदेश महासचिव विवेक कुमार वर्मा ने पीड़ित को सांत्वना दी और हर तरह की मदद देने का आश्वासन देते हुए प्रशासन से नियमानुसार सहयोग की अपील की।
Topics: कसया