Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jan 14, 2025 | 4:49 PM
137
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। नगर पंचायत सुकरौली के चौकी प्रभारी नागेंद्र चौहान तथा उनके हमराहियों द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर गरीब, निराश्रित तथा राहगीरों को भोजन कराया गया। पुलिस प्रशासन की इस पहल पर लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।
बताते चलें कि संक्रांति का दिन लोगो द्वारा दान पुण्य करने की प्रथा आदिकाल से चली आ रही है। लोगो की मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने तथा गरीब, निराश्रित तथा जरूरतमंदों को भोजन कराने के साथ ही दान पुण्य करने की प्रथा है।
इसी प्रथा के अंतर्गत सुकरौली चौकी प्रभारी नागेंद्र चौहान तथा उनके साथियों द्वारा लोगो को भोजन कराया। इस आयोजन में कांस्टेबल मुकेश चौहान, रामज्ञानी , संदीप, अमरजीत सहित पीआरडी जवान सहित चौकीदारो की सहभागिता रही।
Topics: सुकरौली