Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 14, 2023 | 5:02 PM
590
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया, कुशीनगर। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती अवसर पर मुख्य महापरिनिर्वाण मन्दिर में भिक्षु संघ द्वारा तथागत बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर विश्व कल्याण की कामना की।
शुक्रवार को महापरिनिर्वाण मन्दिर में भन्ते डा0 नंद रतन, पूज्य भिक्षु अशोक, भिक्षु यशपाल, भिक्षु विनय कीर्ति, धम्मवीर भंते, भंते शीलरत्न, उपासक पवनकुमार खरवार, आनंद यादव, सहायक पर्यटन अधिकारी प्राण रंजन पहुंचे और भगवान बुद्ध की मूर्ति पर चीवर चढ़ाकर धर्म्म पाठ के साथ पूजन किया और चीवर चढाया तथा बाबा साहेब की जयंती मनाई। वर्ष 1956 में डॉ आंबेडकर को नागपुर धम्म सम्मेलन में म्यांमार बुद्ध बिहार के संस्थापक और भनदन्त ज्ञानेश्वर के गुरु भिक्षु चन्द्रमणि महास्थविर ने दीक्षा दी थी।
Topics: कसया