Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Nov 18, 2023 | 6:10 PM
229
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। रामकोला पुलिस ने शनिवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। वांछित अभियुक्त रामकोला थाना क्षेत्र के धनौजी खास निवासी सनी गोंड पुत्र गोधन उर्फ गजई उम्र 22 वर्ष है। अभियुक्त पर रामकोला थाने में मुकदमा संख्या 396/2023 धारा 363/366/376 व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था और उसकी तलाश थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उप निरीक्षक नवीस अहमद , कांस्टेबल रविन्द्र कुमार त्रिपाठी रहे।
Topics: रामकोला