Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 20, 2021 | 9:32 PM
711
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया। बिहार पुलिस ने बरहज कस्बे में बिल्डिंग मटेरियल्स की एक दुकान पर छापेमारी कर लूट की करीब 15 टन से ऊपर सरिया को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने सरिया के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर बिहार चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के मीरगंज थाना क्षेत्र में 16 जुलाई की रात सरिया लदी एक ट्रक को लूट लिया गया था। मामले में मीरगंज पुलिस डकैती, लूट समेत विविध धाराओं में केस दर्ज करते हुए लूटा गया ट्रक बिहार से ही बरामद कर लिया है। बिहार से ही आठ लोगों को हिरासत में लेकर वहां की पुलिस पूछताछ कर रही है। बिहार में पकड़े गए दो लोगों की निशानदेही पर दो कांस्टेबलों के साथ मीरगंज थाने के एसआई अभय नंदन कुमार बरहज पहुंचे।
थाने में सूचना देने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से बिहार पुलिस ने एक बिल्डिंग मटेरियल्स की दुकान पर छापेमारी कर 15 टन से ऊपर सरिया बरामद कर ली। सरिया के साथ पुलिस पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लेकर बिहार गई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग