Reported By: सुनील नीलम
Published on: Mar 21, 2025 | 9:27 PM
72
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर। शुक्रवार को तमकुही वन रेंज अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया करन पट्टी में पौधरोपण एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ।
अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर आयोजित गोष्ठी को सबतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु, जल और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना चाहते हैं तो हमें वनों के संरक्षण के प्रति गंभीर होना पड़ेगा। वन क्षेत्राधिकारी हरिकेश बहादुर नायक ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और वनों के महत्व को उजागर करने के लिए हर साल 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य वनों के संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा देना है। केंद्र प्रभारी डा. अशोक राय ने कहा कि जीवन के लिए ऑक्सीजन, भोजन, ईंधन समेत तमाम प्राकृतिक संसाधनों की जरूरत होती है जो हमें वनों से प्राप्त होता है।
ऐसे में वन का महत्व बहुत ज्यादा है। प्रगतिशील किसान पारसनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र विकास की दिशा में इतने अग्रसर हैं कि वनों की कटाई बढ़ती जा रही है और जंगलों के स्थान पर ऊंची-ऊंची बिल्डिंग और सड़कों आदि ने ले ली है।
Topics: तुर्कपट्टी