News Addaa WhatsApp Group link Banner

अवैध बालू सहित तीन ट्रक पकड़ा

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Jun 6, 2020 | 6:39 PM
1074 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

अवैध बालू सहित तीन ट्रक पकड़ा
News Addaa WhatsApp Group Link

वेद प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट

आज की हॉट खबर- कप्तानगंज: ट्रक की चपेट में आने से प्रधान पति की...

अवैध लालबालू सहित तीन ट्रक को पुलिस ने हिरासत में लिया।।

हाटा कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र अपने हमराह का. शेरबहादुर सिंह आदि के साथ वांछित/वांरटी के गिरफ्तारी के प्रयास मे क्षेत्र में मौजूद थे कि सूचना मिला कि सोनबरसा पेट्रोल पम्प के समीप तीन ट्रक लालबालू लदे हुए गोरखपुर की तरफ जा रहे हैं की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र मयफोर्स मौके पर पहुंचकर सोनबरसा पेट्रोल पंप के पास फोर्स की मदद से उक्त ट्रक को रोककर तलाशी लिया गया तो उक्त ट्रक यूपी 53 डीटी 5817 व यूपी 53 डीटी 7797, यूपी 53 डीटी 7626 पर अवैध लाल बालू लदा हुआ मिला। पुलिस ने उक्त तीनों ट्रक को ड्राइवर से वाहन व लाल बालू से संबंधित कागजात की मांग किया गया तो दिखाने में असमर्थता व्यक्त किए ,तत्पश्चात पुलिस ने तीनों ट्रकों को मय लाल बालू कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कर दिया ।उक्त तीनों ट्रकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Topics: कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर के विकास में सबसे बड़ी बाधा क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020