Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 12, 2020 | 9:54 PM
826
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बड़ौदा यू0आई0 बैंक जगदीशपुर के सामने तेज रफ्तार ऑटो कुत्ता बचाने के चक्कर मे पलट गया। जिसमें सवार ड्राइवर खूबलाल 50, रामपत 60,ढोड़ी 55,जवाहिर 60 गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि भीरगुन 63 ,मोतीलाल55,बौद्ध 48,डिम्पल यादव 15 को हल्की चोट लगी।
सभी घायल जंगल चौरिया थाना कोतवाली पडरौना के निवासी बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग अपने रिश्तेदार के घरभोज कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर जा रहे थे कि तभी टैम्पो के सामने कुत्ता आ गया जिसे बचाने के चक्कर में टैम्पो पलट गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने दौड़ कर नीचे दबे लोगों की जान बचाई। मौके पर पहुंची अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच भेजवाया।
Topics: अहिरौली बाजार