Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 31, 2020 | 12:32 PM
970
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
आकाश शुक्ल के बचे हत्यारोपी शीघ्र होगे गिरफ्तार ,युद्वस्तर पर प्रयास जारी: ज्ञानेंद्र कुमार राय (प्रभारी निरीक्षक)
वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा
हाटा/कुशीनगर | कोतवाली क्षेत्र के गाँव कोहरौली निवासी पत्रकार वृजेश शुक्ल के बगलगीर से पुराने जमीनी बिबाद मे हुए मारपीट के मामले में जहा इनके पुत्र आकाश शुक्ल सहित अंय घायल हो गये थे ।जिसमे आकाश का ईलाज के दौरान लखनऊ मे बुद्ववार को मृत्यु हो गयी थी,घटना के बाद पुलिस ने आकाश के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही अब तक पाँच अभियुक्त पुलिस के पकड से दूर है,जिनके गिरफ्तारी के लिए प्रभारीनिरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय मय फोर्स दविश पर दविश दे रहे हैं, और आरोपियों के करीबियों को उठाया जा रहा है।जिसमे अब तक कई करीबियो से पुछताछ किया जा रहा है।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक ने पुछने पर कहा कि लगातार दबिश दी जा रही है शेष हत्यारोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त मे होगे।हत्यारोपियो के गिरफ्तारी के लिए पुलिस युद्वस्तर पर लगी हुई है।
Topics: हाटा