Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 18, 2020 | 2:51 PM
1005
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश चौहान की रिपोर्ट
आशा संगिनीयों ने लगाया वी.पी. एम. व वी.सी. पी.एम.पर कमीशन लेने का आरोप
जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही की मांग
रामकोला कुशीनगर:-
रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र के आशा संगिनियों ने जिला अधिकारी कुशीनगर को शिकायती पत्र देकर बी.पी.एम.व बी.सी.पी.एम. पर लगाया कमीशन लेने का आरोप, साथ ही बिना संगीनीयो के अभिलेखीकरण के ही कर दिया जाता है आशाओं का भुगतान। मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला क्षेत्र के बीस से पचीस हजार के आबादी पर आशा संगीनीयो का चयन हुआ है जिसके अधीन दो से तीन उप केंद्र आते हैं जिसका प्रोत्साहन भुगतान बी.पी.एम. व बी.सी.पी.एम. के माध्यम से किया जाता है पर कमीशन के चक्कर में मार्च से लेकर मई तक का मानदेय लटका हुआ है ,साथ ही गाइड लाइन के अनुसार आशा संगीनी द्वारा प्रतिमाह अपने क्षेत्र के आशाओं का भुगतान वाउचर का अभीलेखीकरण किया जाना है ।लेकिन कुछ वर्षों से जिम्मेदार लोगों द्वारा आशाओं से डायरेक्ट बिल वाउचर लेकर भुगतान कर दिया जाता है ,संगीनी रजिस्टर में आशा भुगतान अंकित नहीं हो पाता है इस संबंध में जिला अधिकारी कुशीनगर को शिकायती पत्र देकर आशा संगिनीओ ने न्याय का गुहार लगाया है। जिसमे जिला अधिकारी सी.एम.ओ. कुशीनगर को आदेशित करते हुए जांच कर आख्या देने के लिए आदेशित किया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी रामकोला से जानकारी लेने पर बताया कि इसके विषय मे पुरी जानकारी नहीं है साथ यह भी बताया कि आशाओं का भुगतान ए एन एम के द्वारा प्रस्तुत बिल वाउचर के माध्यम से किया जाता है।