News Addaa WhatsApp Group link Banner

भाजपाइयों ने मनाई डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: Jul 6, 2025 | 6:06 PM
55 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

भाजपाइयों ने मनाई डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
News Addaa WhatsApp Group Link

रामकोला, कुशीनगर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा मण्डल रामकोला ने रविवार को एक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पार्चन कर वंदे मातरम् के साथ हुआ।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय पहुंचे पिपरा...

बतौर मुख्यअतिथि विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। उन्होंने देश में राष्ट्रीयता और राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने का वृहद काम किया। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने कहा कि डा 0 मुखर्जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। वह सदा अमर रहेंगे।राधेश्याम दीक्षित ने कहा कि आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान और दुरदर्शीता के कारण भारत अजेय देश बनता जा रहा है। निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि आज हम ऐसे महामानव के जन्म दिवस का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं जिनके बलिदान से आज भारत अपने स्वरूप में दिख रहा है।

उन्होंने एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान नहीं चलेगा का नारा दिया था। हमें उनके पद चिन्हों का अनुसरण कर नये भारत का निर्माण करने का संकल्पित होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता एवं संचालन मण्डल महामंत्री संदीप भारती ने किया।

इस गोष्ठी में दरोगा कूवर सिंह, सत्यपाल गोविंद राव, विश्वजीत गोविंद राव, मृत्युजन्य पाण्डेय , हरेन्द्र राव, चंद्रादित्य गोविंद राव, दिनेश चन्द ,अनिरुद्ध खरवार,दिलीप वैश्य , रविन्द्र प्रजापति, प्रेम तिवारी, सिमला खरवार,संजय जायसवाल, अवधेश चौबे, इन्द्रजीत गोंड,अनिरुद्ध खरवार, अखिलेश पाठक, अमित दुबे, अमित गोविंद राव, शेषनाथ गोंड, शैलेष सिंह सन्नी कुशवाहा, राजेन्द्र राव, जनार्दन खरवार, दिलीप वैश्य, अरुण सिंह,हरि शंकर प्रसाद, प्रमोद यादव, जमीर अहमद, दिनेश गोंड, अनिल राव, संजय राव सहित मण्डल पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र सन्योजक ,बूथों के अध्यक्ष एवं सम्मानित कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking