Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 7, 2020 | 7:18 PM
770
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सत्येंद्र पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा
कप्तानगंज/कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया उर्फ अकटहां गांव में आबकारी व कप्तानगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर शाम छापेमारी कर चार कुन्तल लहन नष्ट कर दिया वही 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बतादें कि आबकारी निरीक्षक रमेश चन्द्र पाण्डेय व कप्तानगंज पुलिस के एसआई रामेश्वर यादव व मथौली पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मदेव चौधरी, बिजली सिंह, अरविंद राय, अनिल पाठक, राघवेंद्र वर्मा, अनिल कुमार तिवारी की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार की देर शाम मठिया उर्फ अकटहां गांव व नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना पर पहुंचकर छापेमारी किया गया। इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे लेकिन टीम द्वारा मौके से 4 कुन्तल लहन नष्ट कर दिया वहीं 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस