Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 29, 2021 | 6:54 PM
946
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज अन्तगर्त त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुरुवार को विकास खण्ड के ग्राम प्रधान पद 76 व 102बीडीसी एवं 4 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार आज सुबह से मतदान स्थल पर मतदाताओं में जागरूकता दिखी, वहीं महिलाएं व बुजुर्ग भी मतदान में पिछे नहीं रहे। बूथों पर महिलाओं व पुरुषों का हुजूम चला तो चलता ही रहा। हर बूथ पर प्रशासन मुस्तैद दिखा। पुलिस हर एक व्यक्ति पर पैनी नजर रखी हुई थी।इसके अलावा मतदाता भी कोविड को देखते हुए अपना मतदान करते दिखे। विकास खण्ड में देखा जाय तो ग्राम प्रधान के 76पद के लिए 442प्रत्याशियों ने अपना किस्मत दम दिखाया तो वहीं बीडीसी के लिए 102 में व 508 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत अजमाया व ग्राम पंचायत सदस्य 914 में 1054 जिला पंचायत सदस्य 4 का भाग्य मतदाताओं का भाग्य आज शायं बॉक्स में बंद हो गया। समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना होने की खबर नहीं है। मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। वही न कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम की निगरानी करते रहे।
Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना