Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 2, 2021 | 5:31 PM
703
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर तहसील परिसर मेंं चुनाव अधिकारी राजनन्दन लाल श्रीवास्तव के समक्ष प्रत्याशियोंं ने बडे गर्मजोशी से पर्चा दाखिल किया।
शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए मिर्जा ऐक्तेदार हुसैन व जयप्रकाश अग्रहरी महामंत्री पद के लिए अरूण कुमार सिंह व अमरनाथ शर्मा व लाइब्रेरियन के लिए सतीश चन्द गोंड व लालमन सिंह ने पर्चा दाखिल किया। शेष पदोंं पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीनानाथ शर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पद पर अमरनाथ शुक्ला व राजन पाण्डेय संयुक्त मंत्री के दो पदो पर विश्वकर्मा प्रसाद वर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर दीलीप कुमार सिंह के एक पर्चे दाखिल हुये। जिनका निर्विरोध जीत तय है। पर्चे की जांच 4 जनवरी व मतदान 8 जनवरी को होगा। मतदान के उपरान्त मतगणना होगा।
Topics: सरकारी योजना