News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया: डॉक्टर राकेश कुमार बने प्राचार्य पोस्ट ग्रेजुएट कालेज बड़हलगंज

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 6, 2021 | 12:25 PM
577 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: डॉक्टर राकेश कुमार बने प्राचार्य पोस्ट ग्रेजुएट कालेज बड़हलगंज
News Addaa WhatsApp Group Link

न्यूज अड्डा संवाददाता गोबरही कुशीनगर से अनिल कुमार तिवारी

कसया/कुशीनगर |  तहसील क्षेत्र के परसौना बुजुर्ग निवासी डाक्टर राकेश कुमार पांडेय नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज बडहलगंज के प्राचार्य नियुक्त होने पर गांव और परिवार में खुशी की लहर दौड़ पडी हैं लोगों ने जमकर बधाइयां और एक दूसरे को मीठाई खिला कर खुशियां मना रहे है
बता दें कि उक्त कालेज में डॉक्टर राकेश कुमार पांडेय अग्रेजी बिभाग के बिभागा अध्यक्ष पद थे कि कालेज के प्रचार्य डाक्टर आरएन पाडेय के सेवानिवृत्त होने के बाद कालेज प्रबंध समिति ने डॉक्टर राकेश कुमार पांडेय को प्रचार्य पद पर नियुक्ति कि घोषणा की तो कालेज में खुशी की लहर दौड़ पड गई साथही पाडेय के परिवार के साथ गांव में भी खुशी की लहर दौड़ पडी और लोगों की बधाइयां देने की ताता लग गया नवनियुक्ति प्रधानाचार्य राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा हमें एक लक्ष्य निर्धारित करने औंर जीवन भर उसपर काम करके आगे बढ़ने मे मदत करती हैं हम इसी लक्ष्य को लेकर कालेज में पढाई का अच्छे माहौल बना कर आगे बढाने का प्रयास किया जायेगा और कालेज को आगे बढाने के लिए सभी प्रकार की कार्ययोजनाओं को गति देने का काम किया जायेगा इनके नियुक्ति पर पूर्व सांसद राजेश पांडेय पूर्व मंत्री ब्रमहाशकर तिवारी भाजपा नेता बिजय शुक्ला अग्निवेश मणि ब्लाक प्रमुख डॉक्टर प्रियेश तिवारी लल्लन चौधरी ग्राम प्रधान सजय पाडेय मनोज जयसवाल अजय जयसवाल धर्मेंद्र सिंह अम्बरीष पाडेय दिनेश पाडेय मोनू पाडेय अच्छे पाडेय अनिल तिवारी अनिल चौधरी गोलू मिश्रा मजिबुल्लहा राही आदि ने बधाइयां दी है

आज की हॉट खबर- कप्तानगंज: ट्रक की चपेट में आने से प्रधान पति की...

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर के विकास में सबसे बड़ी बाधा क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020