News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया: राष्ट्रीय शाह समाज ने मुस्लिम क्रांतिकारी मजनू शाह मलंग के लिए भारत रत्न की मांग की!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 19, 2020 | 3:23 PM
1480 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: राष्ट्रीय शाह समाज ने मुस्लिम क्रांतिकारी मजनू शाह मलंग के लिए भारत रत्न की मांग की!
News Addaa WhatsApp Group Link

मो. अजहर/न्यूज अड्डा 

आज की हॉट खबर- खड्डा: आईपीएल चीनी मिल ने 121 दिनों में 24.83 लाख...

कुशीनगर /कसया | एम. राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन के कुशीनगर जिलाध्यक्ष श्री जुबैर शाह के अगुआई में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अधयक्ष जनाब इंजीनियर नासिर शाह के निर्देश पर कहा कि फर्स्ट विद्रोह के फ्रीडम फाइटर श्री मजनू शाह मलंग “नया घर” यह बिल्कुल नागपुर का होता तो आज हम आजाद ना होते सबसे बड़ा योगदान मजनू शाह, चिराग अली शाह और मूसा शाह अगर हमारे इन वीर जवान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने जान की कुर्बानी नहीं दी होती और अंग्रेज़़ों से नहीं लडे होते तो आज भी हमारा देश गुलामी करता उन्होंने यह भी कहा कि हमारे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी ने भी सही रास्ता न दिखाया होता तो अग्रेज आज भी देश पर राज करते साथ ही  इस आवाज को दबाया जा रहा है की मजनू शाह को भारत रत्न से नवाजा जाए ताकि उनको सम्मान मिल सके। क्रांतिकारियों के साथ यह भेदभाव अच्छा नहीं देश के लिए सब ने मिलकर लड़ाई लड़ी है हर धर्म व जाति के लोगों ने अपना अपना योगदान दिया है हम चाहते हैं औरों की तरह फर्स्ट फ्रीडम फाइटर श्री मजनू शाह मलंग को भारत रतन से सम्मानित किया जाए इसके लिए संस्था सदैव सरकार की आभारी रहेगी और हमारी यह मांग सदैव जारी रहेगी जब तक पूरी नहीं की जाएगी तब तक हम अपनी इस आवाज को बुलंद करते रहेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर नाजिम शाह साहब व प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष चांदनी शाह बानो (एडवोकेट) व इमरान हुसैन शाह बाबा साईं व इंजी शहाबुद्दीन शाह युवा प्रदेश अध्यक्ष व डॉ शहजाद युवा प्रदेश उपाध्यक्ष व मोताहिर शाह, युसुफ शाह प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश, अजमल शाह उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी, अकबर शाह सभी पदाधिकारी एवं शाह समाज के कार्यकर्ता वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरे शाह समाज को संबोधित किए।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया ब्रेकिंग न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020