News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर पुलिस हुई सख्त, लॉक डाउन का उलंघन करने वाले हो जाये सावधान

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: May 11, 2021 | 1:54 PM
979 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर पुलिस हुई सख्त, लॉक डाउन का उलंघन करने वाले हो जाये सावधान
News Addaa WhatsApp Group Link
  • लॉक डाउन का उलंघन करने वालो के विरुद्ध चला चौकी प्रभारी तमकुहीराज सुनिल का हंटर
  • बेवजह अगर कोई सड़को पर निकला तो होगी कार्यवाही: सुनिल सिंह

कुशीनगर | कोरोना की दूसरी लहर ने ना जाने कितने घरों का चिराग बुझा दिया है सरकार भी कोरोना महामारी से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर पूरा प्रयास कर रही है ताकि लोगो को इस महामारी से बचाया जा सके यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में 17 मई तक के लिए आंशिक कर्फ्यू लगा दिया ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके और लोगो को इस संक्रमण से बचाया जा सके सरकार की लाख सख्ती और गाइड लाइन्स के बाद भी अभी भी बहुत से लोग बेपरवाह सड़कों पर निकलने से बाज़ नही आ रहे है

आज की हॉट खबर- कसया: 16 वर्षीय युवक का फंदे से लटका मिला शव

अब ऐसे लोगो से निपटने के लिए कुशीनगर पुलिस ने कमान संभाल लिया है अब बेवजह सड़को पर जो भी निकलेगा उस पर पुलिस कार्यवाही करेगी आज तमकुहीराज चौकी प्रभारी सुनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ कस्बा तमकुहीराज के हाइवे चौराहा, सम उर रोड, तरया मोड़, सब्जी मंडी आदि इलाको में लॉक डाउन का उलंघन करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया अभियान के अंतर्गत तमाम लोग पकड़े गए जब इनसे सड़को पर निकले की वजह पूछी गयी तो तरह तरह के बहाने बताने लगे जिसका जवाब संतुष्ट नही मिला उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई साथ ही जो ठेला ठेलिया वाले थे उसके प्रति पुलिस का रवैया थोड़ा नरम दिख पुलिस के द्वारा सभी ठेला ठेलिया वालो से कहा गया की वो लोग मुहल्ले में जाए वहाँ पर अपना समान बेचे लेकिन इस बात का ख्याल जरूर रखे की भीड़ न लगाने पाए।

चौकी प्रभारी तमकुहीराज सुनिल कुमार सिंह द्वारा कस्बे में लगातार अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा है की जो भी बेवजह सड़को पर घूमता पाया गया उसके खिलाफ कार्यवाही होगी मेरी सभी लोगो से अपील है कि इस महामारी में सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करे जब तक लॉक डाउन लगा है सभी लोग घरों में ही रहे अनावश्यक सड़को पर जो भी निकलेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।

Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020