advertisement

चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/न्यूज अड्डा
सुकरौली,कुशीनगर।

लगभग एक माह पूर्व जिले में कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के प्रोत्साहन के चंद दिनों बाद ही कुशीनगर जिले में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।लगभग जिले के प्रत्येक तहसीलो सहित सभी विकास खंडो में जांच की प्रकिया के आधार पर मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।
इसी क्रम में सुकरौली बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में भी जांच के बाद मरीज़ों की संख्या निरन्तर बढ़ रही हैं।प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा तक दुकानों के खोलने तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के निर्देशो के बाद भी मरीज़ों की लगातार बढ़ती संख्या आम जनता सहित सभी अधिकारियों के लिए एक चिंता का सबब है।