पालघर। जिले के वालिव पुलिस स्टेशन पर तैनात पुलिस हवालदार किरण सालुंखे की आक्समिक स्वर्ग वाशी हो जाने से जहाँ जिले के पुलिस महकमे को भारी सदमा पहुंचा है वहीं तमाम समाजसेवी लोग भी इस कोरोना योद्धा का आखिरी दम तक चली कर्तव्य की बल बेदी पर जंग के बाद उपचार के दौरान निधन की खबर से शोकसंतप्त है।
बतादें कि वालिव पुलिस थाने में तैनात पुलिस हवालदार किरण सालुंखे एक निहायत कर्तव्य निष्ठ
,मिलनसार तथा सेवा के पक्के सिपाही के रुप में जाने जाते रहे है। फिलहाल कोरोना महामारी से छिड़ी जंग में फ्रंट लाईन में खड़े होकर निरंतर सेवा दे रहे सालुंखे कब कोरोना संक्रमित पता ही नही चला। बताया जाता है कि तबीयत में गड़बड़ी के बाद उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ईलाज शुरू किया गया। लेकिन हमारे बीच से होनहार,इमानदार पुलिस अधिकारी असमय जंग हार गया।
हवालदार किरण सालुंखे के स्वर्गवासी होने की खबर से पालघर पुलिस अधिक्षक समेत सभी पुलिस अधिकारी,कर्मचारी भाववीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनके परिवार को ढाढस बढा़ने की प्रार्थना भी किया है।