पालघर। नोवल कोरोना वायरस को लेकर बड़े संजीदगी से जिले में चल रहे प्रशासन की प्रयास को अचानक से झटका लगने की खबर आज आ रही है।
जिला प्रशासन के महकमे से मीडिया को मिल रही जानकारी के मुताबिक औद्योगिक शहर बोईसर और आसपास ईलाकों में कोरोना पाँजिटवों के संपर्क में आये 12 जनों की जांच रिपोर्ट पाँजिटिव आया है।
मीडिया में आ रही जानकारी के मुताबिक रोगी संख्या 138 पुरुष 40 वर्षीय बोईसर पूर्व टाटा हाऊसिंग ईलाके का रहवासी रोगी संख्या 85 के संपर्क में आने के बाद ली गयी टेस्ट सैंपल में कोरोना पाँजिटिव पाया गया है।
इसीप्रकार रोगी संख्या 139 से 149 तक कुल 11 रोगियों में 30,48,55,45 वर्षीय महिला,54,14,6 वर्षीय पुरुष,4 वर्षीय बच्चीं,5 वर्षीय पुरुष,14 वर्षीय महिला,29 वर्षीय पुरुष बोईसर शहर से सटे भंडारवाडा के रोगी संख्या 106,107 के संपर्क में आने के बाद ली गयी टेस्ट सैंपल में पाँजिटिव पाये गये है।
कोरोना के प्रार्दुभाव के मद्देनजर मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामपंचायत बोईसर एवं बेटेगाँव की ओर से ऐहतियातन फिर से जरूरी भीडभाड़ पर रोक लगाते हुए अत्यावश्यक सेवाओं के अलावें सभी सेवाओं पर रोक लगाते हुए गाईडलाईन जारी की गयी है।