पालघर। पालघर तहसील अंर्तगत बोईसर पुलिस स्टेशन के बोईसर पूर्व बेटेगाँव ईलाके में वंडर सिटी से 35 वर्षीय महिला के कोरोना पाँजिटिव का दुसरा सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर से अब लोगों ने राहत की सांस ली है। साथ ही उनके संर्पक में ये अन्य 6 जनों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी मिल रही है।
बताया जा रहा है कि उक्त महिला ने मुंबई के किसी नीजी अस्पताल में स्वैब के सैंपल टेस्ट कराया था जिसका रिपोर्ट पाँजिटिव आने के पश्चात अब प्रशासन की ओर से रविवार सुबह उसके संपर्क में आये 7 लोगों को कोराटाईन करने के लिए जांच टीम एंबुलेंस से लेकर गयी थी। इनमें से टेस्ट सैंपल में 6 जनों का रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना मिल रही है।
फिलहाल औद्योगिक शहर बोईसर काफी सचेष्ट रहा है लोगों ने प्रशासन के साथ कदमताल मिलाकर लाँकडाऊन के नियमों का पालन भी किया है। यद्यपि बेटेगाँव ग्रामपंचायत की ओर से पूर्ण बंदी की घोषणा के साथ ही पुरी तरह से लाँकडाऊन नियमों को लेकर सख्त देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक प्रशासन से ईलाके को पहले ही सील भी कर दिया है। वहां आसपास की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है।