Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 21, 2021 | 6:22 PM
676
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। एसडीएम अरविंद कुमार ने कोविड संक्रमण के मद्देनजर गांवों में निगरानी टीम को सक्रिय रहते हुए डोर-टू-डोर सर्वे में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी चेताया कि लापरवाही उजागर होने पर संबंधित के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने खड्डा विकास खंड में कोविड जांच व निगरानी समिति के डोर-टू-डोर सर्वे की समीक्षा के लिए तहसील सभागार में संगिनी की बैठक करते हुए कहा कि आशा द्वारा गांव के लोगो का घर-घर जाकर सभी लोगों की ट्रेसिंग (सर्वे) करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे में किस-किस को बुखार है और तबीयत खराब है। उन लोगो के नाम की सूची बनाकर अपने अपने क्षेत्र की संगिनि को देंगी और संगनी द्वारा दवा का किट देकर वितरण किया जायेगा। इसके बाद एसडीएम खण्ड विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश के साथ नौतार जंगल, बोधीछपरा सहित आधा दर्जन गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार डा. एस.के राय, नायब तहसीलदार रवि यादव, स्वास्थ्यकर्मी निर्मला राय, किरन शर्मा, सपना शर्मा, लक्ष्मी देवी, संध्या प्रकाश, बबिता कुशवाहा, रेनू सिंह, सबिता कुशवाहा, आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा