News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: पवन पटेल चयनित हुये जिला रोजगार अधिकारी के पद पर,शुभचिंतको में हर्ष

Sanjay Pandey

Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 13, 2021 | 9:21 PM
1160 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: पवन पटेल चयनित हुये जिला रोजगार अधिकारी के पद पर,शुभचिंतको में हर्ष
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा/कुशीनगर। खड्डा उपनगर के शिवाजी नगर मुहल्ला निवासी पवन पटेल का चयन यूपीपीसीएस के माध्यम से जिला रोजगार अधिकारी के रूप में होने से हर्ष व्याप्त है।

खड्डा उपनगर के शिवाजी नगर मुहल्ला निवासी सुदर्शन पटेल के पुत्र पवन पटेल शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा। उसकी प्रारम्भिक शिक्षा सरदार वल्लभभाई पटेल विद्यालय व ज्ञान ज्योति विद्यालय में हुई। इसके बाद पवन ने श्रीगांधी इंटरमीडिएट कालेज में इंटरमीडिएट की पढाई करने के बाद प्रयागराज में उच्च शिक्षा हासिल कर यूपीपीसीएस की परीक्षा देकर सफलता हासिल की। पवन पटेल का जिला रोजगार अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। इनकी सफलता पर पूर्व चेयरमैन डा.निलेश मिश्र, सभासद विनोद यादव, धीरज सिंह, अतुल सिंह पटेल, प्रधानाचार्य अमरजीत पांडेय, नत्थू शर्मा, विवेकानंद पांडेय, विजय कन्नौजिया आदि ने हर्ष जताया है।

Topics: खड्डा

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020