Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 2, 2020 | 10:51 AM
1058
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तरयासुजान थाना क्षेत्र के सेवरही चीनी मिल के एक कर्मचारी द्धारा गन्ना सर्वे का कार्य किया जा रहा था । इसी दौरान मनबढ़ किसानों ने कर्मचारी के साथ बदसुलूकी किया और जान से मारने की धमकी दिया।
जानकारी हो कि सोमवार के दिन विकास राय पुत्र रामाकांत राय निवासी लतावां मुरलीधर जो सेवरही चीनी मिल के कर्मचारी है जो क्षेत्र के नरायनपुर में गन्ना सर्वे का कार्य कर रहे थे । उसी दौरान अहिरौलीदान निवासी दो लोग बदसलूकी कर एच एच टी मशीन को छिनने का प्रयास कर धक्का मुक्की करने के साथ जान से मारने की धमकी दिए।उक्त प्रकरण में मिल कर्मचारी ने मिल प्रबन्ध को सूचना दी उसके बाद मिल प्रबंधन ने अपने कर्मचारी की जान माल की सुरक्षा के लिये एस डी एम तमकुहीराज के साथ तरयासुजान पुलिस को एक तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है । जिससे मिल कर्मचारीयों में रोष व्याप्त है। और आंदोलन करने की बात सामने आरही है।
Topics: तरयासुजान