

गम्भीर आरोप में आरक्षी निलंबित
👉आज दिनांक 19.05.2020 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र द्वारा आरक्षी राजन कुमार को चौकी बहादुरपुर से गम्भीर आरोप अवैध पशु, शराब एंव बालु की तस्करी में संलिप्त होने तथा जनता के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत पर विभागीय कार्यवाही संस्थित करते हुए निलम्बित कर दिया गया है।