Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 7, 2020 | 12:51 PM
712
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चलते बाइक में लगी, चालक मौके से फरार
— हाटा कोतवाली के बाघनाथ के हाईवे ओवरब्रिज पर हुई घटना
हाटा कुशीनगर। मंगलवार की शाम 4:50 बजे तेज रफ्तार से आ रही बाइक में आग पकड़ ली इस घटना में बाइक चालक मौके से फरार हो गए। बाइक में आग पकड़ने की घटना देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस व एन एच आई की गाडी पहुंची तब तक बाइक पूरी तरह से जल गयी।
हाटा नगर के बाघनाथ के हाईवे के ओवर ब्रिज पर गोरखपुर की तरफ कसया की ओर तेज रफ्तार से जा रही पल्सर बाइक में आवाज आई। बाइक में आवाज मिलने पर बाइक चालक ने ओवर ब्रिज पर रोक दी। बाइक रुकने के बाद बाइक में आग पकड़ ली। इस घटना से बाइक चालक मौके से फरार हो गया। हाईवे पर चलने वाले राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जब तक बाइक बुरी तरह जलकर राख हो गयी। कोतवाली पुलिस व एन एच आई बचाव दल मौके पर पहुच कर जली गाडी को थाने में पहुंचाया।इस दौरान नगर चौकीइंचार्ज जितेन्द्र राय आदि मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस