Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 18, 2020 | 8:23 AM
1285
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तपती गर्मी में रोजा रखकर, कोरोना से बचाव के लिए बना रही है मास्क
न्यूज अड्डा के लिये श्री रामबाबू मिश्र
सलेमगढ कुशीनगर – 15 घंटे का गर्मी में लंबा रोजा, इसके बाद भी कई ऐसे रोजेदार भी हैं जो अपने घर परिवार में रहते हुए अपने हम उम्र बच्चों व गरीब असहाय परिवार के लिए कोरोना की जंग में कंधे से कंधा मिलाकर रोज सैकड़ों मास्क बना कर उनके बिच वितरण करती हैं।
हम बात कर रहे हैं तरया सुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ बाजार निवासी अलिजा करिम की जिनकी उम्र महज 15 वर्ष है वह रोज रोजा रखकर पढ़ाई के साथ ही उनलोगो के लिए मास्क बनाती हैं, जो मास्क खरिद नहीं सकते अपनी व परिवार की जान जोखिम में न डालें इससे हम-सब भी बिमार पड सकते हैं, ईस लिए उन जरुरत मंद लोगों के बीच अपने अब्बा डा इफ्तखार अहमद करिम के साथ जा कर घर घर उनके बिच वितरण करती है, अपनी व परिवार की ईस सेवा को खुदा की इबादत समझकर कर करती है, साथ ही समय पर नमाज पड़ना भी नहीं भुलती हैं।
लॉकडाउन के बीच रमजान का पाक महीना भी चल रहा है। सरकार के कड़े नियमों का पालन करते हुए कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में अपने पास के पडोसीयो के अलावा बगल के गांव में ग्रामीणों के बीच भी अपनी नन्ही हाथों से बनी मास्क बाट कर अपनी सेवाएं दे रही हैं । उसका कहना है कि राष्ट्र किसी भी धर्म से बड़ा होता है। रोजा हमारा व्यक्तिगत मामला है, लेकिन कर्तव्य सर्वोपरि है। उसके समाजसेवा में सबसे ज्यादा सहयोग अम्मी जाहीदा बानो सहायक अध्यापिका पुर्व माध्यमिक विद्यालय मोहन बसडीला मुकुन्दपुर, ई० वसिर अहमद करिम, रेहाना खातुन, आशी, जिसान, जिदान सहीत पड़ोसी दोस्त भी हमेशा समय पर सहयोग व मदत करते रहते हैं।
राम मिश्रा सलेमगढ