Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 13, 2020 | 11:49 AM
1268
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
ब्रेकिंग देवरिया
अवैध वसूली में लिप्त पूरी मेहरौना चौकी निलंबित
अवैध वसूली में लिप्त पाए जाने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक (डॉ श्रीपति मिश्र) देवरिया ने की बड़ी कार्रवाई –
चौकी प्रभारी समेत चौकी में नियुक्त हे0का01,का06 अर्थात *समस्त आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है* । मौके पर प्रयत्क्ष उपस्थित एक आरक्षी और दो पीआरडी के जवानों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया जा रहा है । चौकी मेहरौना पर अन्य पुलिस कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है ।