News Addaa WhatsApp Group link Banner

ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन का हुआ जिला सम्मेलन

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Oct 20, 2024 | 5:08 PM
154 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन का हुआ जिला सम्मेलन
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कार्यकर्ताओं ने टांग खींचने की जगह हाथ बढ़ाने का दिया संदेश
  • सैकड़ों संख्या में भूमिहार समाज के लोग रहे मौजूद

देवरिया ब्रह्मर्षियों का इतिहास शुरू से ही गौरवशाली रहा है। समाज के विकास में भूमिहारों की भूमिका सबसे आगे है। हमें एक दूसरे की टांग खींचने की जगह हाथ बढ़ाना चाहिए। ताकि समाज का सर्वांगीण विकास हो। ये बातें जिला सम्मेलन में रविवार को मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष के एन राय ने कहीं। उन्होंने ब्रह्मर्षि समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। हम किसी भी राजनीतिक दल के समर्थक हों, सबसे पहले समाज के हित में सोचना होगा। हमें समाज मे आपस में फैली कटुता को भुलाकर इसकी भलाई के लिये काम करना होगा। अपने प्राचीन विभूतियों के आदर्शों पर चलकर हमें अपनी खोयी प्रतिष्ठा हासिल करनी होगी।राष्ट्रीय महासचिव रजनीश राय ने कहा कि आज के दौर में समाज संक्रमण काल से गुजर रहा है। इस कारण समाज राजनीतिक तौर पर पिछड़ता जा रहा है।

आज की हॉट खबर- दुदही: पृथ्वीपुर अभ्युदय समिति का पांचवा अधिवेशन

Responsive image

हमारी बहुत बड़ी आबादी कृषि पर आधारित है। ऐसे में जरूरी है कि कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा दें ताकि हमारी युवा पीढ़ी खेती के साथ जुड़कर आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि अगर हम राजनीति के पीछे जाएंगे,तो कमजोर समझे जाएंगे।अगर हम समाज को मजबूत करेंगे, तो राजनीति हमारे पीछे खुद-ब-खुद आएगी।जिला पंचायत सदस्य अजीत कुमार सिंह कहा कि हमारा अतीत गौरवशाली रहा है। इसे एक बार फिर से गौरवशाली बनाना है। भले ही हम राजनीति अलग-अलग रूप से करें। लेकिन जाति की बात आएगी, तो हम सभी एकजुट होकर समाज पर विचार करेंगे।वही अन्य वक्ताओं में डॉ राजलक्ष्मी राय,डॉ जितेन्द्र राय ,दिवाकर राय , बृजेश राय समेत कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने पर बल दिया।वही धन्यवाद ज्ञापन प्रधान संघ अध्यक्ष रोहित राय ने किया।कार्यक्रम का संचालन केशव प्रताप शाही व अरविंद राय द्वारा किया गया।

इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय राय,सहकारी बैंक देवरिया कुशीनगर के डायरेक्टर अनूप राय मिकू,शिक्षक नेता शिशिर राय,पूर्व प्रधान प्रभाकर राय,बृजेश राय, लाल बाबू राय,सुधांशु राय, धीरेन्द्र प्रकाश राय, बजरंगी राय, केशव प्रताप शाही, अनूप तिवारी प्रशांत तिवारी,राजेश कुमार राय,सुनील राय,सौरभ राय, नरेन्द्र राय, रविन्द्र किशोर राय, पहलवान संजय राय ,अरविंद राय, राहुल राय , बिपिन राय, छोटे राय आदि हजारों की संख्या में भूमिहार समाज के लोग मौजूद रहे।

तीस से अधिक होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित

भूमिहार जिला सम्मेलन में अलग अलग क्षेत्रों में अपना परचम लहराने वाले देवरिया व कुशीनगर के बीस से अधिक छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमे मुख्य रूप से कुशीनगर के मलय समीर राय, सहित बारह एमबीबीएस के छात्रों व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में अव्वल रहे 15 छात्रों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020