Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 16, 2020 | 10:10 PM
525
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
1:-नीतीश कुमार ने ली सीएम पद की शपथ, 7वीं बार संभालेंगे बिहार की कमान।
2:- पालघर में 2 साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या का मामला सीबीआई को सौंपने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अगले हफ्ते के लिए टल गई है।
3:- अभिनेता सोनू सूद को भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब राज्य का स्टेट आइकॉन चुना है. सोनू ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर की है।
4:-तेज प्रताप यादव ने सीएम पर तंज कसा है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि उम्मीद करता हूँ कि इस बार चूहे, दारू के नशे में कोई बाँध नहीं तोड़ पाएँगे।
5:-‘राउडी बेबी’ भारत में देखे जाने वाले वीडियो में पांचवे स्थान पर है. यह पहला ऐसा तमिल सॉन्ग है जो 1 बिलियन व्यूज को क्रॉस कर चुका है।
6;- राजस्थान के सामाजिक न्याय मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल का आज निधन हो गया. उनके निधन पर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है।
7:- PM मोदी ने राजस्थान में ‘स्टेच्यू ऑफ पीस’ का किया अनावरण, कहा- संत हर कालखंड में हमारे देश में रहा है।
8:-महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को दोबारा से खोले जाने को लेकर उद्धव ठाकरे की सरकार बीजेपी के निशाने पर थी. सभी धार्मिक स्थल बीते सात महीनों से बंद थे।
9:- रोजगार का जरिया बने गोरखनाथ मंदिर में चढ़े श्रद्धा के फूल, चढ़ावा के फूलों से बन रही अगरबत्ती।