News Addaa WhatsApp Group link Banner

देवरिया जनपद के कस्तूरबा विधालयो में उन्नीस शिक्षकों की नियुक्ति का मामला आप भी पढ़े आखिर कहां चली गयी नियुक्ति की वे फाइल?

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jun 11, 2020 | 6:23 AM
1125 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

देवरिया जनपद के कस्तूरबा विधालयो में उन्नीस शिक्षकों की नियुक्ति का मामला आप भी पढ़े आखिर कहां चली गयी नियुक्ति की वे फाइल?
News Addaa WhatsApp Group Link

देवरिया-यूपी

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बीएससी छात्रा का शव

देवरिया के कस्तूरबा विद्यालयों में 19 शिक्षकों की नियुक्ति का रिकार्ड हुआ गायब…

आखिर कहां गयी फाइलें?

अनामिका शुक्ला प्रकरण चर्चा में आने के बाद अब देवरिया जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालयो में हुई नियुक्तियों में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां के कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में हुई नियुक्तियों का रिकॉर्ड ही गायब है। विभाग में सिर्फ मेरिट लिस्ट ही मौजूद है। जिन कर्मियों पर रिकार्ड संभालने का जिम्मा है वे अपने से पूर्व में तैनात रहे कर्मचारियों के सिर ठिकरा फोड़ इस मामले से अपना गला छुड़ाने की फिराक जुट हैं। मामला सामने आने के बाद बीएसए अब जांच की बात कर रहे हैं।
आपको को बता दे कि जिले में 13 कस्तूरबा आवासीय विद्यालय है। इन विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के गरीब बच्चियों की मुफ्त में पढ़ाई लिखाई होती है और बच्चियां इन विद्यालयों में रह कर पढ़ाई करती है इन विद्यालयों में सन 2015-2016 में 19 शैक्षिक कर्मचारियों की नियुक्ति हुई थी इनके के मूल तस्ताबेज बेसिक शिक्षा विभाग में नहीं है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बीते फरवरी माह में सलेमपुर क्षेत्र के एक कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन की नियुक्ति से संबंधित शिकायत किसी ने एडी बेसिक गोरखपुर से की थी वही
जब से अनामिका शुक्ला का प्रकरण सामने आया है तबसे पत्रावलियों की खोज फिर शुरू हो गई है। विभाग के पास इसकी कोई पत्रावली उपलब्ध नहीं कि किस कर्मचारी की नियुक्ति किस आधार पर कब और किस विषय में की गई है।

वही बीएसए ने बताया कि इस प्रकरण की शुरुआत हुई थी 19 अक्टूबर के आस पास की थी कि एडी बेसिक साहब के पास एक शिकायती पत्र गया था कि 2014-2015 वर्ष के कुछ अध्यापक-अध्यापिकाओं की नियुक्तियां हुई थी कस्तूरबा में।पर्टिकुलर किसी के प्रकरण में शिकायत की गई थी कि उसने कूटरचित अभिलेख से नौकरी पायी है जब मेरे संज्ञान में आया तो अभिलेख खंगालना शुरू किया गया पत्रावली में यह पता चला कि जो चयन की पत्रावली है या जो डाकुमेंट लगे हो या विज्ञापन लगी हो वह पत्रावली नही मिल पा रही है उसके लिए जो भी तत्कालीन हमारे कार्यायल में उपलब्ध डीसी बालिका थे उनसे पूछा गया तो पता चला कि उनके द्वारा हैंडओवर नही कराया गया था इन लोगों से उसमे जांच करते-करते वर्ष 2014-15 में तत्कालीन डीसी बालिका कोई मल्ल जी थे उनको चिट्ठी भेजी गई है लेकिन अभी तक जवाब नही मिला है तबतक लाकडाउन आ गया था संभवतः जवाब नही दे पाए ।हो सकता है कि कहीं वह पत्रावली अलमारी में बंद हो
जिले में 13 कस्तूरबा आवासीय विद्यालय हैं जिसमे 19 टीचर की नियुक्ति हुई थी इसमें एडी बेसिक के यहां से ही शिकायत प्राप्त हुआ था ।शासन से अब लेटर आया है कि जितने भी कस्तूरबा में लोग नियुक्त हैं उनके डॉक्यूमेंट सत्यापन कराने हैं हमारे यहां के संबंध अनामिका शुक्ला के नहीं हैं यह जांच पुरानी चल रही है।

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020