Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 30, 2020 | 11:30 AM
1164
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेद प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट
हाटा कुशीनगर
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंंग का पालन करते हुए पत्रकारों ने एक बैठक की जहां पत्रकारिता के तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान नपा अध्यक्ष मोहन वर्मा ने सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र, मास्क,व सेनेटाईजर भेट किया और पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने लाकडाउन के दौरान मीडिया से मिले सहयोग की सराहना की।इस दौरान नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान कुशीनगर के सचिव डा. हरिओम मिश्र व नरेंद्र देव ने पत्रकारों को मास्क भेट किया।जहां डा. आशुतोष मिश्र ने थर्मल जांच की।इस दौरान , विद्या सागर सिंंह, अजय कुमार,गुरूदत्त गिरी,रणजीत सिंह, गंगासागर शुक्ल, रामहुजुर यादव,कालिका दूबे,बृजभूषण मिश्र,अजय उपाध्याय, उपेंद्र तिवारी, राजेश चौहान, मनोज गिरी, लालसाहब राव, राजेशचौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: हाटा