नारी सशक्तिकरण के तहत् मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
कुशीनगर:- प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान और नारी स्वावलम्बन के लिए नारी सशक्तिकरण के तहत मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन आस्था इण्टर कालेज, सोनवल जटहां बाजार में आयोजित किया गया,जहां स्कूल की बच्चियो ने एकांकी के जरिये महिलाओं और बच्चियो के साथ समाज में हो रहे उत्पीड़न को सामने रखा ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी पडरौना संदीप कुमार वर्मा ने बच्चो के द्वारा पूछे गए सवालों के जबाब में अपने छात्र जीवन के संघर्ष की कहानी बताकर समझाया की आर्थिक तंगी और पूर्व की नाकामी के बाद भी लक्ष्य निश्चित हो तो खुद को अच्छे मुकाम पर पहुचाया जा सकता है,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CO पडरौना ने बच्चियों को महिला उत्पीड़न रोकने और बच्चियों को सरकार की योजनाएं के साथ सरकार द्वारा जारी महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 और 112 की जानकारी दी ! महिला आरक्षी उपासना ने भी छात्राओं को महिला उत्पीड़न रोकने तथा विद्यालय आते जाते समय अराजक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ व अन्य किसी प्रकार से उत्पीड़न के प्रति आवाज उठाने वाले महिला हेल्प लाइन नंबर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की! इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक श्यामबिहारी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य विवेक श्रीवास्तव, शिवनारायण शर्मा, समीर अंसारी, कुमारी प्रियंका, प्रतिभा, अमृता श्रीवास्तव सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक गण व छात्र- छात्रा व उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे!