Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 30, 2020 | 6:08 PM
1185
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पीपरा बाजार/कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थानां क्षेत्र के कोटवा घुघली मार्ग पर सोमवार की सुबह नौ बजे कौवासार गांव के पास बाइक पर जा रहे बारह बर्षीय युवक की गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गयी। खड्डा थानां क्षेत्र के भुजौली बाजार निवासी मुन्ना जायसवाल का बारह बर्षीय पुत्र अनूप अपने पड़ोसी संतोष जायसवाल के साथ मोटरसाइकिल से भुजौली से सेखुई खजूरी जा रहा था कि कोटवा घुघली मार्ग पर कौवासार गांव के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से ठोकर लगने से मोटरसाइकिल से गिरकर ट्राली के नीचे दब गया जहाँ मौके पर ही मौत हो गयी।ट्रैक्टर चालक घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर ट्रेलर लगा सड़क जाम कर दिया सूचना मिलने पर पहुचे परिजन तो माँ लखपति देवी बेटे का शव देख बेहोश हो गयी । सूचना मिलने पर पहुचे नेबुआ नौरंगिया पुलिस प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त करवाया ।पुलिस शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिये ले गयी।दो घंटे जाम रहा कोटवा घुघली मार्ग।
Topics: खड्डा नेबुआ नोरंगिया