Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 27, 2020 | 12:29 PM
1476
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अजीत यादव/ न्यूज़ अड्डा
नेबुआ नौरंगिया / कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्रामसभा परसौनी गांव में रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है, वही प्रशासन की टीम गांव में आकर मुख्य मार्ग को सील करवा दिया है, स्थानीय ग्राम वासियो को अपने घरों में ही रहने और सोसल डिस्टेसिंग तथा फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करने का आदेश दे दिया गया है,
ग्रामीणों ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहकर काम करता है और कुछ दिन पूर्व ही गांव आया था, स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीज को इलाज के लिये अपने साथ ले गयी है तथा इसके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है,
संक्रमित के घर और उसके आस पास के क्षेत्रो को सेनिटाइज करवाने का आदेश दे दिया गया है, स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को घरो से बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से पाबन्दी लगा दिया है,
हल्का एसआई रामअवध राम ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के घर के आस पास के मार्ग को बैरियर लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया है, किसी भी व्यक्ति को गांव से बाहर आने और जाने पर पावंदी लगा दी गयी है, जब तक यह क्षेत्र हॉटस्पॉट में रहेगा, तब तक यहां इसी तरह से पाबंदी चलती रहेगी,
नायब तहसीलदार खड्डा रवि यादव, कानूनगो कोटवा रामनवल पटेल, हल्का लेखपाल अनिल चौहान, एसआई रामअवध राम, ग्राम प्रधान कन्हैया चौरसिया, कोटेदार सीताराम यादव के देखरेख में मुख्य मार्ग को सील करवा दिया गया, सील करवाने में अनेको ग्रामीणों ने भी मदद किया ..!!
Topics: नेबुआ नोरंगिया