Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Jan 30, 2021 | 11:09 PM
1327
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे 32 वाँ सड़क सुरक्षा अभियान-2021 के अंतर्गत जिले की बोईसर पुलिस क्षेत्रान्तर्गत शनिवार दोपहर को खैराफाटक कोस्टल चेकपोस्ट बोईसर पर उप पुलिस अधिक्षक बोईसर वलवी व प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे बोईसर की उपस्थिति में सैकड़ों वाहन चालकों का निःशुल्क आँखों जांच किया गया।
बतादें कि पालघर पुलिस अधिक्षक दत्तात्रेय शिंदे व अपर पुलिस अधिक्षक प्रकाश गायकवाड़ के दिशानिर्देश पर समुचे जिले के थानाक्षेत्रों में 32वाँ सड़क सुरक्षा अभियान-2021 का आयोजन शुरु किया गया है। जिसमें सड़कों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों को बारीकी से जहां समझाया जा रहा है। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से जरूरी ऐहतियात बरतने की भी सलाह दिया जा रहा है।
वाहन चालकों को यातायात नियमों को पोस्टर के जरिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सावधानी पूर्वक वाहन चलाने व नियमों के अनुपालन के दर्शाते चिन्हों को सड़कों पर देखने के हिदायत भी दे रहे है।
शनिवार को औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व के खैराफाटक कोस्टल चेकपोस्ट पर संजीवनी हास्पिटल बोईसर के सौजन्य से वाहन चालकों के निःशुल्क आँखों के जांच शिविर के.साथ यातायात नियमों, सुरक्षा संबंधित जानकारी, सावधानी पुर्वक सड़कों पर वाहन चलाने के समय मोबाईल का उपयोग नही करने का सलाह ट्रैफिक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दी।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़