News Addaa WhatsApp Group link Banner

पिपरा बाजार: पुस्तैनी काबिज जमीन पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए अनशन पर बैठे कुनवे की तीसरे दिन हालत काफी खराब!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 5, 2020 | 3:57 PM
760 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पिपरा बाजार: पुस्तैनी काबिज जमीन पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए अनशन पर बैठे कुनवे की तीसरे दिन हालत काफी खराब!
News Addaa WhatsApp Group Link

पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बलकुड़िया में अपनी पुस्तैनी काबिज जमीन पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए अनशन पर बैठे कुनवे की शनिवार तीसरे दिन हालत काफी खराब हो गई है ।परन्तु समाचार लिखे जाने तक कोई जिम्मेदार उनका हाल जानने मौके पर नही पहुचा।जबकि अनशन के दूसरे दिन देर शाम स्वस्थ बिभाग विशुनपुरा की टीम अनशन पर बैठे कुनवे का स्वस्थ परीक्षण की तथा दूसरे दिन ही हिन्दूवादी नेता राजन जयसवाल मौके पर पहुच अनशन कारियो से न्याय मिलने का आश्वासन देते हुए उच्चाधिकारियों से उक्त मामले को अवगत भी कराया था।
उक्त गांव निवासी राधे का गांव के बाहर सड़क के किनारे के एक छोटे भूखण्ड पर पुस्तैनी कब्जा रहा जिसेको दूसरे गांव के एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा अपना भूमि बताकर कब्जा किया जा रहा है जिसमे जिम्मेदार भी उक्त बिशेष समुदाय के ब्यक्ति का साथ दे रहे है।इसी सम्बन्ध में राधे ने जिलाधिकारी व एसडीएम को शिकायत पत्र सौपकर न्याय की गुहार लगाया था तथा न्याय न मिलने की दशा मे आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दिया था।कार्यवाई शून्य होता देख राधे अपने परिवार के साथ अपने भूमि के पास गुरुवार सुबह से बलकुडिया पिपरा सडक मार्ग के पटरी पर आमरण अनशन पर बैठ गया है। जिसकी भनक लगते ही पुलिस के साथ राजस्व टीम द्वारा मौके पर पहुचकर विवादित भूमि का सीमाकन किया गया और आमरण अनशन से समझाबुझाकर अनशनकारियों उठाने का प्रयास किया गया लेकिन अनशनकारी पैमाइश को गलत ठहराते हुए अनशन पर बैठे रहे जिमसें आज तीसरे दिन उनकी हालत काफी खराब हो गई है परन्तु मजे की बात यह है कि कोई भी जिम्मेदार उनका हाल जानने की जहमत उठाना नही चाह रहा जो क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking