Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 18, 2020 | 11:41 AM
1900
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर गांव पहुचे अधिकारी, हॉटस्पॉट किया घोषित
हाटा:: से वेद प्रकाश मिश्र की कलम से
हाटा, कुशीनगर
प्रशासन द्वारा विकास खण्ड सुकरौली के गांव पडरी को हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद एसडीएम हाटा प्रमोद कुमार तिवारी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाटा हरेंद्र मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या नाथ सिंह, खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी अजय सिंह ने सुबह गांव में पहुच कर गांव में बाहर से आने जाने वाले रास्तो को चिन्हित कर मृतक के मकान के साथ ही नगरपालिका हाटा की टीम के द्वारा पूरे गांव के मकानों व रास्तों को सैनेटाइज किया गया। अपरान्ह लगभग एक बजे गांव में पहुचे जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने गांव में पहुची स्वास्थ्य विभाग व विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम को गांव में बाहर से आये लोगो की जानकारी लेने के साथ ही मृतक के परिवार के सदस्यों और उसके साथ आये अन्य लोगो की जांच कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग गांव में है उन्हें अपने घरों पर ही रहना है, कोई बाहर नही निकलेगा। सब्जी, खाने पीने वाली सभी वस्तुएं प्रशासन द्वारा उनके घरों पर ही प्रशासन उपलब्ध करवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव से बाहर जाने वाले सभी रास्तो को सील कर दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय गुप्ता ने बताया कि पूरे गांव के सर्वे के लिए तीन सदस्यीय 13 टीम गठित की गयी है। जिसके द्वारा गांव में बाहर से आये लोगो की जानकारी एकत्रित कर अधिकारियों को दी जानी है। इस दौरान डॉ हेमन्त वर्मा, डॉ सरिता गुप्ता, एडीओ पंचायत अरुण कुमार, डीपीसी नंदू मिश्र, प्रदीप गुप्ता, डॉ आर एन द्विवेदी, विनोद गौंड, नंदपाल, मुकेश शाही, नर्वदा शाही व अन्य मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़ हाटा