News Addaa WhatsApp Group link Banner

बिहार और उत्तर प्रदेश के रोटरी क्लब ने की ‘ इंटर डिस्ट्रिक्ट-इंटर क्लब मीट ‘ का कुशीनगर में आयोजन

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 28, 2020 | 2:11 PM
1306 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

बिहार और उत्तर प्रदेश के रोटरी क्लब ने की ‘ इंटर डिस्ट्रिक्ट-इंटर क्लब मीट ‘ का कुशीनगर में आयोजन
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी के दो अलग-अलग प्रांतों बिहार के रोटरी क्लब मोतिहारी लेक टाउन, डिस्ट्रिक्ट – 3250 एवं उत्तर प्रदेश के रोटरी क्लब कुशीनगर, डिस्ट्रिक्ट 3120 ने ‘ इंटर डिस्ट्रिक्ट-इंटर क्लब मीट ‘ का आयोजन कुशीनगर स्थित पथिक निवास में किया।rotary club kushinagarइस आयोजन के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3250 बिहार के मेम्बरशिप चेयरमैन देवप्रिय मुखर्जी थे।
इस बैठक का उद्देश्य रोटरी सदस्यों के बीच आपसी मेलजोल एवं सामाजिक कार्यों में नए विचार, योजनाओं एवं उपलब्धि के विषय में चर्चा करना था।rotary club kushinagarरोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल ने सभी सदस्यों का आपस में परिचय कराया एवं सचिव वाहिद अली ने क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया। रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा रोटरी क्लब मोतिहारी के सदस्यों को महात्मा बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई। रात्रिभोज के उपरांत यह आयोजन संपन्न हुआ।rotary club kushinagarइस अवसर पर रोटरी क्लब मोतिहारी लेक टाउन से असिस्टेंट गवर्नर राकेश सिन्हा, अध्यक्ष डॉ० आलोक कुमार, सचिव राजीव रंजन, राकेश कुमार रोहित गुप्ता विशाल कुमार कुमार विजय सौरव जायसवाल अभिषेक शाह नवनीत रंजन के अलावा रोटरी क्लब कुशीनगर के सचिव वाहिद अली, उपाध्यक्ष सदरे आलम, विजय मद्धेशिया, संदीप गुप्ता, निदेशक इम्तियाज आलम, महेंद्र तिवारी के साथ बड़ी संख्या में रोटेरियन और उनके पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

Topics: अड्डा ब्रेकिंग

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking