Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Jul 29, 2020 | 5:12 PM
3117
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। जिले का औद्योगिक शहर बोईसर स्थित टीमा अस्पताल(कोविड सेंटर) के पहले दिन से कोरोना रोगियों के अच्छे उपचार के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे प्रमुख चिकित्सक डाँ. मनोज बालकृष्ण शिंदे को कोरोना से जारी जंग में संक्रमित हो जाने की खबर आ रही है।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़