

पालघर। जिले की बोईसर पुलिस ने डेढ वर्ष पूर्व बोईसर शहर के करीब गणेशनगर से किराये के मकान से बहु की हत्या के बाद लाश को प्लास्टिक के ड्रम में छुपाकर फरार हो चले चारों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर आखिरकार हरियाणा राज्य से दर्ज मुकदमे के पांच रोज बाद ढूंढ निकाला है। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष हत्या का अपराध कबूल करते हुए पुरी पटकथा उधेड़ डाली है।
●बोईसर पुलिस में मकान मालिक ने लिखाई रिपोर्ट●
बोईसर पुलिस स्टेशन में मकान मालिक लोकेश जैन की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी दिनांक 19.07.20 के सिलसिले में भादवि की धारा 302,201,34 के तहद हत्या का प्रकरण में पुलिस अधिक्षक पालघर दतात्रय शिंदे को दी गयी सूचना पर फौरी कारवाई के मद्देनजर अपर पुलिस अधिक्षक विक्रांत देशमुख, उप पुलिस अधिक्षक बोईसर के मार्गदर्शन में बोईसर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे,पुलिस उपनिरीक्षक आशिष पाटील, पु.हवा.दुसाने, पु.सि.जमदार,थोरात की टीम द्वारा सुनिश्चित की गयी है।
●ससुर,सास,पति समेत ननद ने कबूला गुनाह●
बतादें कि बरदात की जानकारी वरिष्ठों को देने के बाद मिली दिशानिर्देश पर पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए मिली जानकारी के आधार पर पुलिस का एक दस्ता हरियाणा (गुरुग्राम) के लिए रवाना किया। जहां स्थानीय पुलिस की मदद से चारों आरोपियों पवन गणेश झा(ससुर),बच्चु देवी पवन झा(सास),दीपक पवन झा(पति),नितु मुकेश ठाकुर (ननद) को बुलबुल झा (बहु) के हत्या की जुर्म कबुलनामे के बाद गिरफ्तार कर 23.04.20 को बोईसर ले आयी है।
हत्यारोपियों ने पिछले वर्ष फरवरी 2019 में बहु की हत्या के बाद लाश को बाथरूम के उपर ड्रम में छुपाकर फरार हो गये थे और लागातार हर महीने आँन लाईन मकान का किराया मकान मालिक को भेज दिया करते थें। लेकिन जब पिछले तीन माह से किराया नही मिलने पर मकान मालिक ने मकान का दरवाजा खोला तो घटना की बूँ सामने आ गयी।